अच्छे दिन लाने वाले मोदी सरकार के राज में जीना हुआ दुश्वार- कांग्रेस

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
देश की आम जनता से अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता मे आई केन्द्र की मोदी सरकार के राज मे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड कर रख दी है। लोगों का दाल रोटी खाना मंहगा हो गया है केन्द्र की मोदी सरकार ने दो साल में कोई ऐसा कार्य नही किया है जिससे लोगों को अच्छे दिनो का एहसास हो सके। केन्द्र की सारी योजनाएं केवल ढकोसला साबित हो रही है। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा लोन, बीमा योजना नाममात्र की साबित हो रही है वही मनरेगा के कार्य बंद होने से लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उक्त आरोप पूर्व विधायक वीरसिंह भूरयिा, रतनसिंह भाबर, ब्लाक अध्यक्ष गेदाल डामोर, नेता प्रतिपक्ष अक्षय भटट, पार्षद किशोर खडिया, युवा नेता जसंवतसिंह भाबर, राकेश पाठक, मनीष अहिरवार, सुधीर भाबर, जितेन्द्र धामन, आनंद चौहान सरपंच रालु वसुनिया आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर लगाए। कांग्रेसियों ने कहा कि स्वच्छता योजना केवल समाचार पत्रों की सुर्खियो तक ही सीमित हो गई है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने वाले आज उसके साथ गलबाहिया कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे के हालात है और ऐसे में सरकार द्वारा न तो लोगों को रोजगार मुहैया करवाये जा रहे है और न ही सूखे से निपटने कोई इंतजाम किए जा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनो ही जनआंकाक्षाओं की पूर्ति करने मे असफल सिद्ध हुई है जहां, एक और देश का आम आदमी महंगाइ, सूखा, भ्रष्टाचार से त्रस्त है और दूसरी ओर मोदी सरकार अपनी विफलताओं को सफलता साबित कर जश्न मनाने में डुबी है जो कि देश की जनता से साथ धोखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.