महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शौर्य यात्रा

0
 बैठक में उपस्थित समाजजन।
बैठक में उपस्थित समाजजन।

झाबुआ। 7 जून को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाने हेतु महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार रात 8 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें समाज के युवा, बुजुर्ग के साथ महिलाओं ने भी षिरकत कर जयंती पर निकाले जाने वाले चल समारोह को ऐतिहासिक बनाने हेतु अपने-अपने अमूल्य सुझाव व्यक्त किए। बैठक में तय किया गया कि 7 जून को महाराणा प्रताप जयंती पर निकाले जाने वाले वाला चल समारोह शान के साथ निकाला जाएगा।
चल समारोह की वेषभूषा निर्धारित
चल समारोह में अस्त्र-शस्त्र के साथ शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। महिलाएं एवं बालिकाएं जहां राजस्थानी वेषभूषा में रहेगी वहीं पुरूष वर्ग कुर्ता-पजामा पहने रहेगा। इसके साथ ही यात्रा के मार्ग का भी निर्धारण किया गया। बैंडबाजे, ढोल-ताशे एवं अष्व सज्जा के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल होंगे। इसके साथ ही विषेश वाहन पर महाराणा प्रतापजी की आदमकद प्रतिमा विराजमान रहेगी। आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ के महाराजा एवं युवराज को भी आमंत्रित किया जाएगा एवं अन्य समाजों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस बार उक्त आयोजन करने का जिम्मा समाज की युवा इकाई द्वारा लिया गया है।
इन्होंने व्यक्त किए सुझाव
बैठक में समाज के रतनसिंह राठौर, धर्मेन्द्रसिंह तोमर, रविन्द्रसिंह सिसौदिया, जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, सत्यनारायण सोनगरा, रविराजसिंह राठौर, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, गोपालसिंह चौहान, राकेश परमार, वरिश्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार, मांगीलाल सोलंकी, मनोहरसिंह राठौर, नानालाल कोठारी के अलावा महिलाओं में रूक्मणी वर्मा, रेणु कछावा, युवाओ में युवराजसिंह गेहलोत, राघेन्द्रसिंह आदि द्वारा आयोजन को वृहद रूप से मनाने हेतु अपने आवष्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.