एमपीपीएससी में चयन : कम उम्र में नेहा तोमर बनीं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, ग्रामीण अंचल की बेटी ने बढ़ाया मान

0

विजय मालवी, खट्टाली 

ग्राम भीती (बड़ी खट्टाली) निवासी नेहा तोमर ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस भर्ती के लिए उन्होंने वर्ष 2024 में आवेदन किया था। 18 मई 2025 को लिखित परीक्षा एवं 16 जनवरी 2026 को साक्षात्कार के बाद 28 जनवरी 2026 को घोषित परिणाम में उनका चयन हुआ।

26 वर्षीय डॉ. नेहा तोमर ने कम उम्र में ही एमपीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर यह पद हासिल किया है। उनके पिता कैलाश तोमर एवं माता शीला तोमर दोनों शिक्षक हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, लदुना (मंदसौर) से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की तथा वर्ष 2024 में कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री, रीवा से बी.वी.एस.सी. एवं ए.एच. की उपाधि प्राप्त की।

डॉ. नेहा तोमर मध्य प्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद, भोपाल की पंजीकृत सदस्य हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर कम आयु में एमपीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उन्होंने युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.