आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा

0

खरडू बड़ी। प्रदेश भर में 31 जनवरी को विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में भी समस्त पंचाल समाज द्वारा धूमधाम के साथ आतिशबाजी एवं ताशे के साथ भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई।

जयंती की शुभारंभ गांव के पंचाल फलिये में बने भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई जोकि ट्रेक्टर में भगवान विश्वकर्मा का चित्र की फ्रेम लगा कर गांव भ्रमण करवाया गया।जिसमें गांव की चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में गरबा रास कर गांव के उमरिया फाटक तक शोभायात्रा निकाली वहाँ से पुनः शोभायात्रा को विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में लाकर शोभायात्रा का समापन किया गया।जिसके बाद पंचाल समाज का प्रसादी के रूप में भंडारे का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में किया गया। विश्वकर्मा जयंती पर पंचाल समाज के युवाओं का ज्यादा योगदान रहा युवाओं ने मिलकर इस विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाया। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर पंचाल समाज द्वारा खरडू बड़ी में अपने व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.