अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

अवैध शराब के होने वाले विक्रय के खिलाफ कालीदेवी पुलिस हुई सख्त। दिनांक 30/01/ 2026 को शाम करीब 5 बजे कालीदेवी पुलिस को मुखबिर के जरिए ग्राम छापरी स्थित मां काली ढाबे पर अवैध रूप से शराब विक्रय होने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त मां काली ढाबे पर पहुंची और जांच की जिसमे पुलिस को अलग अलग ब्रांड की शराब प्राप्त हुई जिसमे 1)किंग फिशर बीयर की 32कैन कुल 16 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 5120 रूपये ,2) हंटर बीयर की 30 कैन कुल 15 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 4800 रुपए , 3) ले माउंट बीयर की 28 कैन कुल 14 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 3360 रूपये, 4) माउंट 6000 बीयर की 44 कैन कुल 22 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 5060 रूपये , 5) बोल्ट बीयर की 12 बॉटल कुल 7.8 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 1800 रूपये , 6) बेग पाइपर के 46 क्वार्टर कुल 8.28 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 7820रूपये , 7) लंदन प्राईड के 12 क्वार्टर कुल 2.16 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 2040 रूपये ,8) रॉयल स्टैग के 36 क्वार्टर कुल 6.48 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 9360 रूपये , 9) रॉयल स्टैग की 22 बॉटल कुल 16.5 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 22880 रूपये इस तरह कुल 62240 रूपये की मशरूका कालीदेवी पुलिस ने जब्त की । पुलिस द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में ए. एस.आई अशोक चौहान , प्र.आर राकेश गिरवाल , प्र.आर मोहन डोडियार , महिला प्र.आर शीला रावत , महिला प्र.आर अंतरा मेड़ा , आर. पंकज सांकला , आर. गोलू वसुनिया का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.