302.06 लाख की लागत से बनेगा तालाब, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया

0

फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आजाद नगर भाबरा की बड़गांव ग्राम पंचायत में जल संसाधन विभाग के द्वारा 302.06 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भूमिपूजन केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान व सांसद अनिता चौहान के हाथों गेंती लगाकर किया इस अवसर पर मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि मप्र सरकार ने तालाब का निर्माण कर खेती का रकबा बढ़ाने का काम किया है आज इस तालाब के बन जाने से आसपास के किसान तालाब के पानी से खेती करेंगे सांसद अनिता चौहान ने कहा की आप इस तालाब से फसल के लिए सिंचाई तो करोगे साथ ही इस विशाल तालाब में मछली – झींगा बाल कर उसका भी लाभ ले सकते हो भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल ने कहा यह सब भाजपा की सरकार की देन है और विकास कार्य में कभी पिछे नहीं हटी माधुसिंह डावर ने कहा 2003 में कांग्रेस थी तब सड़क बिजली पानी के हालात से आप सभी वाकिफ हो मुझे बताने की जरूरत नहीं है विकास आपके सामने है । विशाल रावत ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह किया और करेंगे और‌ हम लोग आपके साथ है ‌

यह थे विशेष रूप से मौजूद 

भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोरी शाह, पूर्व विधायक माधुसिंह डावर, युवा नेता विशाल रावत, भाबरा मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, बरझर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान, भूपेन्द्र डावर, मनीष शुक्ला, जगदीश गणावा, सरपंच सुशीला नटवर, हिमसिंग बारिया, महेश भूरिया, विक्रम डाक, नरसिंग भाई , श्यामू भाई, सहित जनपद अध्यक्ष व 23 सरपंच बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.