सरपंच संघ ने की बाप पार्टी के पदाधिकारी की शिकायत, भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप भी लगाया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

सरपंच संघ के अध्यक्ष नरसिंह भूरिया एवं जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा के नेतृत्व में जनपद क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों के सभी सरपंचों ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

जनपद क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने के मामले को लेकर सरपंचों में भारी नाराजगी देखी गई। सरपंचों का आरोप है कि बाप पार्टी के पदाधिकारी दिनेश निनामा सारिंग द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पंचायतों की छवि खराब करने के उद्देश्य से भ्रामक एवं तथ्यहीन वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए। इन वीडियो से आक्रोशित होकर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारी दिनेश निनामां सारिग व उनके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत प्रस्तुत की। सरपंचों का कहना है कि बिना किसी जांच और ठोस प्रमाण के लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं, जिससे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में सरपंचों ने आरोप लगाया कि सरपंचों से 10-10 हजार रुपए की मांग भी की जाती है। 

सरपंच संघ ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम करने की इस तरह की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.