लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ आशा भंडारी (मेंढा) का पेटलावद से 800 किमी दूर हुआ तबादला

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें पेटलावद मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भंडारी (मेंढा) को पेटलावद से स्थानांतरित करते हुए 800 किलोमीटर दूर शहडोल नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में भेजा गया है। कल एक आदेश जारी हुआ था जिसमें पुनः संशोधित कर दूसरा आदेश भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी जब पेटलावद सीएमओ आशा भंडारी का तबादला हुआ था तब सीएमओ ने कोर्ट से स्टे लेकर तबादला रुकवा लिया था, इसके बाद लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ का अब तबादला हुआ है।

टीम जीवन सिंह शेरपुर के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी बाबूलाल काग द्वारा लगातार सीएमओ के लापरवाही को लेकर शिकायत की जा रही थी, थांदला रोड पर स्थित सिनेमा हॉल की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक हादसा हुआ था हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और पूरे मामले में सीएमओ की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसका खुलासा कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में हुआ था।

जांच रिपोर्ट के आधार पर 13 जनवरी 2026 को बाबूलाल काग के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी, कमिश्नर संकेत भोंडवे, आयुक्त कैलाश वानखेड़े आदि अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के दौरान मंत्री विजयवर्गीय व अधिकारियों ने कार्यवाई का विश्वास दिलाया था। जिसके बाद सीएमओ के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है। शिकायतकर्ता बाबूलाल काग कहना है कि पेटलावद में सिनेमा हाल की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे से में दो लोगों की मौत से संबंधित मामले में कोर्ट में भी प्रकरण लगाया जाएगा और सीएमओ के खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.