अपराधियों के हौसले बुलंद, 50–60 लोगों की भीड़ ने कार में ले जाए जा रहे वांटेड हीरा को छुड़ाने किया हमला

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुएअपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गोवा पुलिस द्वारा वांटेड अपराधी हीरा को बोरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अर्टिका वाहन में ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसके गैंग के सदस्यों ने उसे छुड़ाने के लिए सुनियोजित हमला कर दिया।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार करीब 50 से 60 लोग हथियार लेकर पुलिस वाहन के पीछे-पीछे आए और रास्ते में पुलिस गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा। हालांकि गोवा पुलिस व बोरी पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से वांटेड अपराधी को सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में रखा गया घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है इस सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसलों और कानून-व्यवस्था की चुनौती को उजागर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.