रमेश कनेश, बखतगढ़
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बखतगढ़ में 28 जनवरी को ‘अभिमन्यु’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसोदिया ने विद्यार्थियों को दहेज प्रथा, लिंग भेद और ‘सृजन व सम्मान’ विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका संगीता रावत, अधीक्षक बूटा सिंह खरत सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस टीम से सउनी ज्ञान सिंह पाल, प्रधान आरक्षक ऊनदलिया जामोद व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
