शादी में पत्नी को डांस करने से रोका तो पत्नी ने गला घोंटकर पति को उतार दिया मोत के घाट 

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ

आज दोपहर में झाबुआ पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि दिनांक 28 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश पिता रायचंद माल, उम्र 25 वर्ष, का शव उसके ही घर में पाया गया है। घटना की जानकारी पर थांदला पुलिस घटनास्थल पहुची ओर प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने के कारण अत्यंत संवेदनशीलता के साथ सभी साक्ष्य संकलित किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर की गई हत्या बताया गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 35/2026 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना दिनांक 28 जनवरी को मृतक कैलाश अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में गया था। शादी में नाचने को लेकर पत्नी को मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। पति कैलाश पहले से ही पत्नी पर चरित्र शंका करता था। इसी विवाद को लेकर गुस्से में आकर पत्नी ने रात में घर पर पास में रखी पगड़ी की रस्सी बनाकर मृतक कैलाश का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।मामले में पुलिस टीमों के सतत प्रयासों से 24 घंटे के भीतर आरोपीया मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाई में निरीक्षक अशोक कनेश, उनि नरेश निनामा, सउनि हरेसिह मुवेल, सउनि शेलेन्द्र शुक्ला प्रआर 01 राजेन्द्र रावत, आरक्षक 417 मदन, आरक्षक 486 शंकर चरपोटा म.आर. 73 अंजली रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.