ग्रामीण क्षेत्रों में हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना भाजपा सरकार का मुख्य संकल्प :  नागरसिंह चौहान

0

आलीराजपुर। केन्द्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एवं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के सरकार का मुख्य संकल्प ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षैत्रो में हर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाकर गावो में रह रहे हमारे ग्रामीण भाईयो बहनो के परिवारो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बचनबंद्ध होकर निरंतर विकास के कार्यो को स्वीकृत कर ग्रामो को विकसीत करते हुए विकसीत भारत के संकल्प को भी पुरा कर रही है। यह बात कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा अपनी विधानसभा क्षैत्र में आज क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विभिन्न ग्रामों में सड़क, बैराज एवं विद्युत संबंधी कार्यों का विधिवत भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। 

12 करोड़ 89 लाख 70 हजार 763 रुपये के विकास का शुभारंभ

विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने आज अपनी विधानसभा में विकास की कई बढी सौगाते देते हुए विभीन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।  सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ग्राम मथवाड़ पहुचे, जहा उन्होने चिलावट मथवाड़ से धन बयड़ी मथवाड़ तक के 7 किमी सड़क मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसके लिए शासन द्वारा 9 करोड़ 27 लाख 15 हजार की स्वीकृती प्रदान की है। इस मार्ग के निर्माण होने से ग्रामवासीयो का आवागमन सुगम होगा। इस कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने ग्राम अकलवा पहुच कर वहा सिंचाई सुविधाओं में विस्तार करने के लिए अकलवा बैराज (डेम) निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिस पर 3 करोड़ 44 लाख 68 हजार की लागत स्वीकृत है। इस बैराज के निर्माण होने से क्षैत्र में पर्याप्त पानी की उपलब्धता हो जाएगी, जिससे ग्रामवासीयो को खेतो में सिचांई के लिए पानी हमेशा उपलब्ध होगा, जो खेतो की फसलो को सिंचित कर अजान की पैदावार बडाएगा। जिससे किसानो की आय में वृद्धी होगी। 

विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता ने बताया की इन दोनो बडी सौगातो के साथ ही कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने ग्राम अकलवा कें सुतारी फलिया में 6 लाख 92 हजार 211 रुपये लागत की, धमोडी फलिया में 4 लाख 29 हजार की लागत की एवं ग्राम डिडवाड़ की बयड़ी फलिया में 6 लाख 66 हजार 552 रुपये की लागत से कुल तीन विद्युत डीपी का लोकार्पण कर ग्राम वासीयो के विद्युत वाल्टेज सम्बंधित समस्या का स्थाई समाधान कर दिया, जिससे विद्युत ट्रांसफार्मरों से ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी जयपाल खरत, जिला पंचायत सदस्य भदु पचाया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम भयडिया, मांगीलाल रावत, नरिन मोरी, मंडल अध्यक्ष गोविन्द अवास्या, पंकज, सहित कई जनपद सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.