गो हत्या के मामले जिला बंद का असर गांव में भी देखने मिला, पूरा गांव बंद रहा

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले में सर्व हिन्दू समाज द्वारा झाबुआ जिला बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में देखने को मिला। 27 जनवरी को सुबह से ही गांव के दुकानदारों ने अपनी मर्जी से अपना व्यवसाय बन्द रखा।कुछ कुछ दुकाने खुली देखे जाने पर सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओ प्रेमसिंग डामोर, अर्पित भूरिया, दिनेश भूरिया, सुनील भूरिया, शंकर राठौड़, बबलू, अमनसिंग,तोलिया, गुलाब सिंगआदि ने बंद करवाके गो हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.