भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर के युवा आदिवासी समाजसेवी दिनेश निनामा, रमेश मोहनिया एवं सुरेश वसुनिया द्वारा जनपद पंचायत चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) से सूचना के अधिकार के अंतर्गत पंचायतों में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी एवं कैश बुक की प्रतिलिपि मांगी गई थी।
इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदर सिंह पटेल द्वारा केवल निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी (34 पंचायत की) उपलब्ध कराई गई, जिसका निर्धारित शुल्क भी आवेदकों द्वारा जमा किया जा चुका है। जबकि आवेदक बीपीएल है उसके बावजूद भी शुल्क लिया गया। लेकिन जब कैश बुक की जानकारी मांगी गई, तो संबंधित अधिकारी ने यह कहकर देने से इनकार कर दिया कि कैश बुक की जानकारी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती और जिला स्तर से पूछताछ की जाएगी।
