गौ हत्या के विरोध को मिला कालीदेवी का पूर्ण समर्थन, बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सजेली के समीप जंगल में कुछ दिनों पूर्व हुए गौ वध को लेकर विश्व हिंदू एवं सर्व हिंदू समाज के आव्हान के चलते आज 27/01/2026 को कालीदेवी नगर भी पूरी तरह से बंद रहा। आपको बता दे की ग्राम सजेली के समीप जंगल में गौ हत्या के बाद विगत 18 जनवरी की दरमियानी रात का कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम भवारपीपलिया में भी एक ग्रामीण के घर से एक गर्भवती गाय चोरी हुई थी और वो गाय ग्राम राछवा की सीमा पर जंगल में जाने वाले रास्ते पर लहूलुहान अवस्था में मृत पाई गई थी।

कालीदेवी पुलिस ने उस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी परंतु आज दिनांक तक आरोपी नहीं पकड़ा गया। दिनांक 18 जनवरी की दरमियानी रात को हुए गौ वध को लेकर आज संभवतः संगठन के लोगो द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.