गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों के साथ धूम धाम से मनाये जाने के समाचार है, जिसमें ध्वजारोहण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए बाल कलाकारों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों एवं निजी तथा शासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य शासकीय अर्ध शासकीय विभागों में ध्वजारोहण किया गया, स्कूली बच्चों ने क़स्बे में राष्ट्रीय गीतों तथा नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर प्रभातफेरी निकाली तथा सार्वजनिक रूप से पंचायत प्रांगण में आयोजित झंडा बंधन में सम्मिलित हुए जहां पर सरपंच श्री रमेश रावत ने साथी उपसरपंच थानसिंह भयडिया के साथ ध्वजारोहण किया यहां पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें प्रोत्साहन हेतु दर्शकों ने तथा जनप्रतिनिधियों ने नगद पुरस्कार से नवाजा, कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।

पंचायत कार्यक्रम के पूर्व पीएम श्री उ मा वि आम्बुआ में प्रभारी प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया, पुलिस थाने पर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर, बालक/कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुकाम सिंह डुडवे, आदिमजाति सहकारी समिति में प्रबंधक डी एस भयडिया, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में संचालिका श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी, एवं अंशुल विद्या मंदिर में श्रीमती रमीला अगाल, स्वास्थ्य केंद्र में श्रीमती प्रमिला सोलंकी, बोहरा मस्जिद प्रांगण में वाली मुल्ला शब्बीर भाई, मां शारदा पेट्रोल पंप पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक करणसिंह रावत के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में सरपंचों एवं शिक्षण संस्थाओं में संस्था प्रधानों ने ध्वजारोहण किया,इस अवसर पर पंचायतों के उपसरपंच, पंच, सचिव जनप्रतिनिधि पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.