आलीराजपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा कलेक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्रीमती माथुर ने समस्त कलेक्ट्रेट स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं साथ ही कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प करे की हम सभी देश के प्रति ऐसी ही निष्ठा और समर्पण से कार्य करे। देश के साथ साथ प्रदेश और जिले की प्रगति में सहभागी बने।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वल्पाहार एवं मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय स्टाफ द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया गया तथा मां पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
