पहले कर दी प्रेमिका की हत्या फिर खुद सौ किमी दूर जाकर फांसी पर झूला

0

झाबुआ से रौनक गुप्ता की रिपोर्ट

झाबुआ कोतवाली मे आज एक सनसनी खेज मामला सामने आया। आज कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की नदी किनारे पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ है ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस ने जब इस शव को उतार कर छानबीन शुरू की तो युवक की पहचान दाहोद जिले के चाकलिया थाना क्षेत्र के मनोज उर्फ़ भोला डामोर के रूप मे हुई पुलिस को मृतक की जेब में मिले फोन नंबर से मृतक की पहचान की।

शव की शिनाख्त के साथ ही जब कोतवाली पुलिस ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क किया तो एक सनसनीखेज मामला सामने आया। गुजरात पुलिस के अनुसार गुजरात के लिमड़ी के समीप रानियार गांव मे एक युवती की निर्मम हत्या पेथ पुर के पानिया तालाब के किनारे हुई थी और युवती के परिजनों का आरोप है की इस युवती की हत्या मृतक मनोज ने की है और वह फरार हो गया था।

परिजनो का मानना है मनोज और युवती मे कथित प्रेम प्रसंग था लेकिन कुछ दिनो से अनबन चल रही थी मनोज नाराज था जिसके चलते मनोज ने युवती की हत्या की होंगी और वहां से फरार होकर झाबुआ के रंगपुरा मे आकर स्वयं फांसी पर झूल गया.. गुजरात पुलिस इस मामले की विस्तृत जाँच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.