इरशाद खान, बरझर
बरझर के खेल परिसर मैदान पर ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। टूर्नामेंट का खिताब झाबुआ की टीम ने अपने नाम किया, जबकि मेजबान बरझर टीम उपविजेता रही।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला झाबुआ और आलीराजपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आलीराजपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 83 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाबुआ की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद संकट में फंसी टीम को भीकू ने संभाला। मैच आखिरी ओवर तक गया, जहां झाबुआ को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी। दो गेंदे डॉट (खाली) निकलने के बाद तीसरी गेंद पर भीकू ने शानदार छक्का जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। भीकू ने महत्वपूर्ण 44 रनों का योगदान दिया।
फाइनल: वसीम और आरके की आतिशी बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबला मेजबान बरझर और झाबुआ के बीच खेला गया। बरझर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। झाबुआ के ओपनर वसीम शेरानी और आरके ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वसीम शेरानी ने 73 रन और आरके ने 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में 143 रनों का पीछा करने उतरी बरझर की टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। विशाल बारिया ने एक छोर संभालते हुए नाबाद 44 रन बनाए, लेकिन टीम 8 ओवर में 93 रन ही बना सकी। इस प्रकार झाबुआ ने यह मुकाबला 50 रनों से जीत लिया।
इन्हें मिले पुरस्कार
-
विजेता (झाबुआ): 31,000 रुपए और ट्रॉफी (कुलदीप सिंह डावर की ओर से)।
-
उपविजेता (बरझर): 15,000 रुपए और ट्रॉफी (सरपंच हिम सिंह बारिया की ओर से)।
-
मैन ऑफ द मैच (फाइनल): वसीम शेरानी।
-
बेस्ट बैट्समैन: वसीम शेरानी (सचिव शंकर बामनिया की ओर से)।
-
बेस्ट बॉलर: दीपक प्रजापत।
-
मैन ऑफ द सीरीज: विशाल बारिया।