भूपेंद्र नायक, पिटोल
वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर गुजरात के दाहोद में भक्ति, शक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। यहाँ मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लबाना समाज के सहयोग से एक भव्य सामूहिक आयोजन किया गया, जिसमें 22 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार और एक जोड़े का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ।
इस गरिमामय आयोजन में मध्य प्रदेश के 10 बटुकों और एक वैवाहिक जोड़े सहित गुजरात के 12 बटुकों ने हिस्सा लिया। ब्राह्मण पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ एक ही मंडप के नीचे सभी संस्कार पूर्ण कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी बटुकों और वर-वधू का बैंड-बाजे के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया। रामानंद पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
