दाहोद में लबाना समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार और विवाह समारोह संपन्न

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल 

वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर गुजरात के दाहोद में भक्ति, शक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। यहाँ मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लबाना समाज के सहयोग से एक भव्य सामूहिक आयोजन किया गया, जिसमें 22 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार और एक जोड़े का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ।

इस गरिमामय आयोजन में मध्य प्रदेश के 10 बटुकों और एक वैवाहिक जोड़े सहित गुजरात के 12 बटुकों ने हिस्सा लिया। ब्राह्मण पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ एक ही मंडप के नीचे सभी संस्कार पूर्ण कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी बटुकों और वर-वधू का बैंड-बाजे के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया। रामानंद पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

तीनों राज्यों के सामाजिक वरिष्ठों ने इस एकता की सराहना करते हुए कहा कि लबाना समाज के लोग एक साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से देश और विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की।

वर्तमान समय में जहाँ संस्कारों के नाम पर लाखों रुपये का दिखावा और फिजूलखर्ची बढ़ रही है, वहीं ‘जय भोले ग्रुप’ दाहोद द्वारा सामाजिक हित, समय की बचत और सादगी को प्राथमिकता देते हुए यह सराहनीय पहल की गई। इस आयोजन में अनुशासन और समानता का भाव दिखा, जहाँ चकाचौंध से दूर दिन के उजाले में पूर्ण विधि-विधान से संस्कार संपन्न हुए। यज्ञोपवीत संस्कार के माध्यम से बटुकों को जनेऊ धारण कराकर जीवन में मर्यादा, अनुशासन और धर्म का पाठ सिखाया गया।

समाज के युवाओं का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से समाज नैतिक और आर्थिक रूप से सशक्त होगा। जय भोले ग्रुप, जिसमें उद्योगपति, व्यापारी और सरकारी सेवा से जुड़े लोग शामिल हैं, ने नवदंपति को 1,11,000 रुपये की सामग्री कन्यादान स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के लिए सामूहिक सहभोज का आयोजन भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.