उबड़ल के किसानों की सिंचाई समस्या को लेकर विधायक सेना महेश पटेल ने कलेक्टर से की मुलाकात, आवेदन सौंपा

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने उबड़ल ग्राम के सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ कलेक्टर नीतू माथुर से मुलाकात कर किसानों की गंभीर सिंचाई समस्या से अवगत कराया। इस दौरान रबी की फसल गेहूं, चना एवं सरसों की सिंचाई हेतु उबगारी तालाब से उबड़ल डेम में पानी छोड़े जाने की मांग प्रमुखता से रखते हुए संबंधित आवेदन सौंपा गया।

विधायक ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया गया था, जिसके बाद कुछ समय के लिए पानी छोड़ा गया, किंतु बाद में पानी बंद कर दिए जाने से डेम तक पानी नहीं पहुंच सका। वर्तमान में फसलें पानी के अभाव में सूखने की कगार पर हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नीतू माथुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए, ताकि शीघ्र पानी छोड़ा जा सके और किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर उबड़ल ग्राम के सरपंच, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक सेना महेश पटेल ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा एवं क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.