बसंत पंचमी को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस, धार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

आगामी बसंत पंचमी के त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। झाबुआ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद, धार जिले की सीमा से सटे थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कालीदेवी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई।

वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए कालीदेवी पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस झाबुआ और रक्षित केंद्र (आर.आई. लाइन) के बल के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। धार जिले की ओर जाने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर उसकी बारीकी से तलाशी ली गई।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस न केवल वाहनों की चेकिंग कर रही है, बल्कि यात्रियों और वाहन चालकों के नाम-पते सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दर्ज कर रही है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना और त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

पुलिस के अनुसार, यह चेकिंग अभियान केवल दिन तक सीमित नहीं रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस बल द्वारा पूरी रात गश्त और चेकिंग की कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.