चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस से तीन साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर थाना पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी बाबू पिता मदन बामनिया, जाति भील, निवासी बेहडवा को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ₹3000 का इनाम भी था। लंबे समय से फरारी के कारण पुलिस के लिए चुनौती बने इस आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी शिवराम तरोले के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने अत्यंत चतुराई से कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी की गतिविधियों और पारिवारिक स्थिति का गहन अध्ययन कर पुलिसकर्मियों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी का रूप धारण किया। स्वयं को पटवारी एवं वरिष्ठ राजस्व अधिकारी बताकर आरोपी के घर पहुंचकर जमीन नापने की बात कही गई। इसी बहाने आरोपी के बच्चे से बाबू को घर बुलवाया गया, जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, पहले से सतर्क पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी शिवराम तरोले के नेतृत्व में की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.