जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत खंडवा बड़ोदा कुक्षी रोड पर एक ट्राला हथनी नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तीस फिट नीचे जा गिरा। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है। गौरतलब है की इस मार्ग पर आये दिन छोटी मोटी सड़क हादसे होने से ग्रामीणों मे आक्रोश है। नानपुऱ टोल कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच क़र रेलिंग का सुधार कार्य क़र रहे है।
