धोरट के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- “देश चाँद पर, हम नेटवर्क के लिए पहाड़ पर”
शिवा रावत, सोंडवा
ग्राम धोरट में मोबाइल नेटवर्क की बदहाली और राशन वितरण में आ रही दिक्कतों को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को जागरूक युवा और ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को गांव में बुलाकर ज्ञापन सौंपा।
