पारा में नौ दिवसीय श्री राम कथा का सुंदर आयोजन हो रहा, पंडित अशोक पाठक कर रहे कथा का वाचन

0

अशोक बलसोरा, पारा 

श्री राम कथा का आयोजन शिव शक्ति महिला मंडल के द्वारा बस स्टैंड स्थित प्रांगण पर किया जा रहा है जिसमें खातेगांव से श्री आचार्य पंडित अशोक पाठक के मुखागरबिंद से राम कथा का गुणगान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रसंगों में सटीक कथा करते हुए उपस्थित नगर की धर्म  प्रेमी  माता एवं बहनों  एव भाईयों को बड़ी आत्मीयता के साथ कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं।

प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 तक संगीतमय कथा का आनंद नगर के धर्म प्रेमी जनता के रही हे  । वही कथा प्रसंग के दौरान विभिन्न झांकियां के माध्यम से उपस्थित मातृशक्ति को और भी ज्यादा मंत्र मुक्त कर देने वाले प्रसंग के माध्यम से उत्साह के साथ कथा का श्रवण कर रहे हैं वहीं सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां  पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पा रही है  वही प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों के द्वारा आरती एवं प्रसादी का पुण्य लाभ लिया जा रहा है पंडित जी ने कथा प्रसंग के दौरान कहां है कि व्यक्ति अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों की सर्विसिंग समय-समय पर करवा ही लेता है जबकि उन गाड़ियों की कीमत 2 लाख 5 लाख 10 लाख रुपया 20 लख रुपए रहती है लेकिन हमें जो ईश्वर ने यह अमूल्य शरीर दिया है इसकी हम कभी भी ध्यान नहीं करते हैं जबकि गाड़ियों की समय से बीमा करवाते हैं समय से सर्विसिंग करते हैं सांसारिक बाधाओं से मुक्त करने एवं ईश्वरीय शक्ति को पहचानने का नो दिवसी सर्विस सेंटर पारा के बस स्टैंड पर शिव शक्ति महिला मंडल के द्वारा लगाया गया है तो यहां लगातार आप उपस्थित होकर   अपनी- अपनी शरीर रूपी गाड़ियों की सर्विसिंग यहां अपने आप  हो  जाएगी  निश्चित रूप से आपको मनुष्य जीवन  में दिक्कत परेशानी नहीं आएगी  और आप भवपार हो जाओगे जनम मरन के बंधन से मुक्त हो सकते हो । ऐसा आचार्य श्री अशोक पाठक ने समझते हुए बताया ऐसे कई उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किए हैं जो श्रवण करये ही  सीधे दिल को छूकर इस कलयुग में जो पल-पल में हमें पाप एवं घृणा करने के लिए विवश करता है उससे निजात पाने के अवसर एवं उपाय उपलब्ध कराते हुवे समझाए  एवं विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से समझाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.