अशोक बलसोरा, पारा
श्री राम कथा का आयोजन शिव शक्ति महिला मंडल के द्वारा बस स्टैंड स्थित प्रांगण पर किया जा रहा है जिसमें खातेगांव से श्री आचार्य पंडित अशोक पाठक के मुखागरबिंद से राम कथा का गुणगान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रसंगों में सटीक कथा करते हुए उपस्थित नगर की धर्म प्रेमी माता एवं बहनों एव भाईयों को बड़ी आत्मीयता के साथ कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं।
