राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार ओलंपियाड परीक्षा का हुआ आयोजन

0

शान ठाकुर पेटलावद

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र पेटलावद में शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया था। 

जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से कक्षावार एवं विषय वार चयनित विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय द्वितीय चरण परीक्षा का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र के सांदीपनि उ.मा. विद्यालय पेटलावद में परीक्षा केंद्राध्यक्ष पुरालाल चौहान,सहायक परीक्षा प्रभारी के. एस बामनिया, नरेंद्र मोन्नत एवं स्टाफ के सहयोग से प्रारंभ हुई। शुक्रवार को प्रातः 10 से 3:30 तक तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया।

प्राथमिक कक्षा 2 री से 3  री 181 में से 128 विद्यार्थी, कक्षा 4थीं से 5वीं में 243 में से 207 बच्चे  और माध्यमिक कक्षा 6टी से 8वीं के 543 में से 481 कुल 964 में से 816 छात्र-छात्राओं ,कुल 84.38 प्रतिशत विद्यार्थियों ने  परीक्षा में भाग लिया ।सभी परीक्षा परीक्षार्थी एवं शिक्षक और अभिभावक को खीर,पूरी सब्जी,पापड़,सलाद,मिठाई दाल-चावल का भोजन  करवाया गया। परीक्षा का निरीक्षण जिला स्तरीय दल के एपीसी राजेश वर्मा और खण्ड स्रोत समन्वयक रेखा गिरि गोस्वामी द्वारा किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में बीएसी राजेश पाटीदार, अमलावर एवं जन शिक्षक  कालू सिंह सोलंकी, आशीष व्यास, राकेश सोलंकी, के. एस. नायक, मोतीलाल मुनिया,अमृतलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, विनोद पाटीदार,शंकर मेहसन, नितेश नागर, शंकर मकवाना रामचंद पाटीदार, गणपत निनामा, राकेश शर्मा,राकेश पाटीदार, गोवर्धन कटारा, हीरा डाबर, राजेंद्र कटारा, दिनेश मैड़ा दीपक वसुनिया, रवि नागर,नाहरसिंह मुनिया,दिनेश राठौर, सुरेंद्र सिंगाड़ और विद्यालय की टीम का सहयोग रहा परीक्षा उपरांत बच्चों को खण्ड स्त्रोत समन्वयक रेखा गिरि गोस्वामी द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.