जोबट में महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी समाज में आक्रोश 

0

आलीराजपुर। जिले के जोबट थाना क्षेत्र में पिछले दिनों डाक्टर के इलाज से एक ग्रामीण महिला झमकु बाई पति नानबु ग्राम चोहली की मौत हो गई थी जिसको लेकर आदिवासी समाज ने जोबट  पुलिस थाने का घेराव किया था मामले में जोबट थाने पर आरोपी डाक्टर अमित जोशी एवं शरद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें बीएनएस की धारा 2023 105 ,319/2 3/5 के तहत दिनांक 14 ,12 ,2025 को एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन उसके बाद आज दिनांक तक दोनों आरोपी डाक्टरो को जोबट पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई जिसको लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने दी चेतावनी दो दिन आरोपी डाक्टरो को गिरफतार नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन 

वहीं इस मामले में भील सेना संगठन और आदिवासी समाज ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की आदिवासी समाज की महिला की मौत मामले में पुलिस प्रशासन अभी तक आरोपीयो को पकड क्यों नहीं पाई है क्योंकी मामला आदिवासी समाज की महिला की गलत इलाज से मौत से जुड़ा हुआ है वहीं अब भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सोमवार तक आरोपी डाक्टरो को गिरफतार नहीं किया गया तो आने वाले गुरूवार को आदिवासी समाज और भील सेना संगठन जोबट नगर बंद करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.