रायपुरिया में सामाजिक समरसता का संदेश, भव्य हिंदू सम्मेलन व शोभायात्रा संपन्न,रायपुरिया मंडल की मेहनत,सर्वसमाज ने एक जुटता दिखाई
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
नगर रायपुरिया में शनिवार को सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश देता भव्य हिंदू सम्मेलन एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। शोभायात्रा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के माताओं बंधुओं ने सहभागिता की।
शोभायात्रा का शुभारंभ झाबुआ रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। “जय जय श्री राम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा में मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी रही, वहीं युवा भगवा ध्वज लेकर चलते नजर आए। बैंड-बाजों पर भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। शोभायात्रा पुराने बस स्टैंड होते हुए स्वस्तिक गार्डन पहुंची, जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता मातृशक्ति की जिला संयोजिका दीदी देवबाला जी सोनी ने कहा कि माता के नाम पर जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी जातियों के लोग हमारे भाई हैं और छुआछूत हिंदू समाज की मूल भावना के विरुद्ध है।
