आजाद नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई ब्लाइंड डकैती की गुत्थी, दो गिरफ्तार

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) जिला आलीराजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक गंभीर डकैती की घटना घटित हुई। फरियादी नाथूलाल पिता हरजा रावत मीणा, निवासी रातीकाकर, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान), जो पेशे से ट्रक चालक है, दिनांक 13 जनवरी 2026 की रात्रि अपने आयसर वाहन (क्रमांक RJ03GA6638) में जोबट से करीब 129 क्विंटल सफेद मक्का (कीमती 2.50 लाख रुपये) भरकर गुजरात के महिसा के लिए रवाना हुआ था। मध्यरात्रि लगभग 12:00 बजे, भाबरा-दाहोद मार्ग पर ग्राम सेजावाड़ा के समीप एक काले रंग की कार ने ट्रक का मार्ग अवरुद्ध कर दिया तथा कार से पांच अज्ञात बदमाशों ने उतरकर वाहन पर पथराव किया और फरियादी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। अपराधियों ने फरियादी का अपहरण कर उसे सुनसान जंगल में छोड़ दिया और मक्का से भरा ट्रक, मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गए।

 घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट  श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी आजादनगर, निरीक्षक शिवराम तरोले के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों, संभावित पलायन मार्गों एवं वन क्षेत्रों की अत्यंत सूक्ष्मता से सर्चिंग की प्रांरभ की।  टीम के द्वारा पैदल/वाहन से चलकर साक्ष्यों का संकलन किया, जिसके परिणामस्वरुप एक मार्ग पर बिखरे हुए मक्का के दाने व अन्य भौतिक साक्ष्य प्राप्त हुए। इसी सूक्ष्म सर्चिंग के आधार पर पुलिस ने आसपास के संभावित संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर अज्ञात आरोपीयों तक पहुँचने में सफल रही तथा सर्चिंग के दौरान ही अखोली-कील्लाना सीमा के पास लावारिस अवस्था में आयसर वाहन भी बरामद किया गया। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर एक आरोपी को अभिरक्षा में लेकर सख्‍ती से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस योजनाबद्ध डकैती को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर इनके द्वारा घटना मे प्रयुक्‍त इनोवा वाहन को जप्‍त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा घटना मे लूटा गया आयसर वाहन (कीमत 20 लाख रुपये) और मक्का के 150 बैग बरामद कर लिए गए हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें निरंतर दबिश दे रही हैं। उक्‍त घटना पर थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर पर अपराध क्रमांक 19/2026, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310(2) एवं 140(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। 

सराहनीय भूमिका:आजादनगर पुलिस द्वारा उक्‍त राहजनी की घटना को बहुत ही गंभीरता से लेकर अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु त्‍वरित कार्यवाही किये जानें के परिणामस्‍वरूप ही उक्‍त डकैती की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने मे निरीक्षक शिवराम तरोले (थाना प्रभारी आजादनगर) सउनि तिलकराज सिंह पंवार (चौकी प्रभारी सेजावाड़ा) सउनि भूपेन्द्र नायक सउनि दिनेश नरगावे सउनि महेश परमार सउनि दिनेश हाडा प्रआर दिलीप, प्रआर मडिया परमार आरक्षक विजय, आरक्षक मुकेश, आरक्षक भारत, आरक्षक महेश परमार एवं आरक्षक रणसिंह व सॉयबर टीम का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.