खेलो एमपी यूथ के अंतर्गत शतरंज चयन स्पर्धा इस दिन होगी

0

झाबुआ डेस्क। शतरंज एक दिमागी कसरत का खेल है जिससे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है इसके लिए गवर्नमेंट की ओर से भी बहुत सी शासन की योजनाएं निकलती हैं जो बच्चों को इस खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं। 

इसी कड़ी के अंतर्गत मध्य प्रदेश में खेलो एमपी यूथ का आयोजन कई खेलों के लिए किया जा रहा है जिसमें शतरंज भी शामिल है।शतरंज खेल में रुचि रखने वाले बच्चों को ब्लॉक स्तर पर इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 15 तारीख को शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री एक्सीलेंस) पर 12:00 बजे खेलने के लिए उपस्थित होना है। वे अपने साथ में आठवी या दसवी की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आऐं। जो भी बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं वह ब्लॉक स्तर पर कल झाबुआ के शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय पर 12:00 बजे उपस्थित हो जाए। पहले ब्लॉक स्तर पर बच्चों को खेलना होगा उसके पश्चात उसमें से चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तर पर खेल सकेंगे। अतः पहले ब्लॉक स्तर पर खेलना अनिवार्य होगा। 

खेल विभाग से चर्चा करने के उपरांत शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अर्चना राठौर ने बताया कि नियमों में कुछ संशोधन किया गया है जिसके अनुसार जो खिलाड़ी बच्चे ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाये हैं। उनका ऑफलाइन फॉर्म कल उनके खेल स्थान पर ही भरा जाएगा। अतः खेल में रुचि रखने वाले बच्चे अपने निर्धारित स्थान पर खेलने के लिए निश्चित समयानुसार उपस्थित हो जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.