काकड़बारी में मक्का से भरे ट्रक के साथ लूट की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

राजस्थान पासिंग आईसर वाहन, जो चंद्रशेखर आज़ाद नगर होते हुए गुजरात की ओर मक्का लेकर जा रहा था, उसके साथ काकड़बारी क्षेत्र में लूट की घटना होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाहन में भरी मक्का को रास्ते में उतार लिया गया, जिसके बाद वाहन को थाने लाकर खड़ा कर दिया गया है।

घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि क्या वास्तव में काकड़बारी में लूट हुई है, या फिर मक्की कहीं और उतारी गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला जांच के अधीन है और सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। वाहन चालक, माल से जुड़े दस्तावेज, रास्ते की जानकारी और संभावित स्थानों की जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह लूट की घटना है तो यह क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। वहीं व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है, क्योंकि इस मार्ग से रोज़ाना बड़ी मात्रा में कृषि उपज का परिवहन होता है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला लूट का है या किसी अन्य प्रकार की अनियमितता का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.