थाने की दीवार पर उठा सवाल, आदिवासी दिव्यांग की जमीन को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आज़ाद नगर में थाना परिसर की दीवार को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मामला एक आदिवासी दिव्यांग व्यक्ति की भूमि (सर्वे नंबर 1628) से जुड़ा हुआ है, जिस पर कथित रूप से अतिक्रमण का आरोप लगाया गया

इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और दिव्यांग व्यक्ति को न्याय दिलाने की मांग उठाई। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि संबंधित भूमि पर अवैध कब्ज़े की आशंका है, जिससे पीड़ित आदिवासी परिवार परेशान है। आम आदमी पार्टी द्वारा इस संबंध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और यदि अतिक्रमण पाया जाता है तो तत्काल हटाने की मांग की गई।

वहीं थाना प्रभारी (टीआई) ने मीडिया से चर्चा में स्पष्ट किया कि संबंधित भूमि शासकीय है या निजी, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का निजी कब्जा नहीं किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से केवल जन सहयोग से कच्चे तार की बाउंड्री की गई है, कोई पक्का निर्माण नहीं किया गया है। पक्का निर्माण किए जाने के आरोपों को उन्होंने पूरी तरह गलत बताया।

अब यह मामला प्रशासनिक और कानूनी जांच के दायरे में आ गया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि भूमि पर अधिकार किसका है और आरोप कितने सही हैं।

आम आदमी पार्टी ने दो टूक कहा कि उनका अंतिम उद्देश्य केवल एक है—आदिवासी दिव्यांग व्यक्ति को न्याय दिलाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.