लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

लाईट हाऊस पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला विकास खण्ड सोण्डवा ज़िला आलीराजपुर में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार पीपल टीम भोपाल के संजय एवं शुभम सांकलाजी के द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें शाला में संचालित कक्षा 6 टी से कक्षा 8 वी तक दक्षता उन्नयन ,आयसीटी लेब, स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया दक्षता उन्नयन के एण्ड लाईन टेस्ट से अवगत कराया।

साथ ही शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी दी जिसमें छात्राओं एवं शिक्षकों की डायरी, मार्निंग मिटिंग,सर्कल टाईम की जानकारी दी गई। साथ छात्राओं के साथ आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्य का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने संस्था के कार्य एवं व्यवस्थाओं , आकर्षक कक्षाएं,सहायक शिक्षण सामग्री,पुस्तकालय एवं परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों सदस्यों का संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया सहीत संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.