9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा 

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव अम्बा में आज हजारों ग्रामवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों में शामिल हुए, साथ ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बना दिया। 

जिला झाबुआ के ग्राम आम्बा (पिथनपुर) स्थित श्री मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर, शिव टेकरी पर आयोजित होने वाला 9वाँ वार्षिक समारोह 2026 इस वर्ष अत्यंत भव्य और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न होगा। यह पंचदिवसीय आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है।

समारोह का शुभारंभ 13 जनवरी 2026, मंगलवार को प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा एवं पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ हुआ। यह यात्रा प्रणामी मंदिर, सुनार फलिया, आम्बा (हिडी रोड) से प्रारंभ होकर शिव टेकरी स्थित मंदिर प्रांगण तक पहुँची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति एवं ग्रामवासी पारंपरिक वेशभूषा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत परम पूज्य गोपाल कृष्ण  महाराज की ओजस्वी वाणी में  शिव महापुराण कथा के वाचन की शुरुवात की गई। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा। कथा के माध्यम से शिव भक्ति, जीवन मूल्य, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया जाएगा।

17 जनवरी 2026, शनिवार को शिव कथा का समापन एवं पूर्णाहूति संपन्न होगी। वहीं 18 जनवरी 2026, रविवार को विराट संत सम्मेलन एवं महा भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, जो परम पूज्य संत  गंगाराम जी महाराज (देहदा धाम, गुजरात) एवं परम पूज्य संत  कानूजी महाराज (सेमलिया धाम) के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक समारोह धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। समस्त क्षेत्रवासियों एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.