आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन

0

आलीराजपुर।  जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा ने बताया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को आईएसआई मानक के हीरो कंपनी के हेलमेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा के नियमों, उनके पालन की आवश्यकता तथा दुर्घटना के समय गोल्डन ऑवर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु संवेदनशीलता रखने और राहवीर बनने की भूमिका पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थियों को शासन की राहवीर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में रिंकू देहदिया, संदीप अवासिया एवं पंकज मेहडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.