ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
आज मा. वि. धोरट में सोंडवा तहसीलदार हिरालाल अस्के एवं हाई स्कूल मथवाड़ के प्राचार्य सोमसिंह डावर द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। तहसीलदार द्वारा स्मार्ट टी.वी. के शिक्षा में उपयोग और उसके लाभ के बारे में बताया गया और बच्चों को शिक्षा के महत्व और लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीति के बारे में मार्गदर्शन किया गया।
