तहसीलदार ने ग्राम धोरट में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

आज मा. वि. धोरट में सोंडवा तहसीलदार हिरालाल अस्के एवं हाई स्कूल मथवाड़ के प्राचार्य सोमसिंह डावर द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। तहसीलदार द्वारा स्मार्ट टी.वी.  के शिक्षा में उपयोग और उसके लाभ के बारे में बताया गया और बच्चों को शिक्षा के महत्व और लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीति के बारे में मार्गदर्शन किया गया।

डावर द्वारा भी बच्चों को आई. सी. टी. द्वारा शिक्षा, ऑनलाइन क्लासेस, इंटरनेट द्वारा यूट्यूब और गूगल से जानकारी प्राप्त करना आदि बताया गया। सोशल वेलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट समूह, नई दिल्ली के संस्थापक श्री अवधेश कुमार अग्रवाल जी के प्रयास से दानदाता – रोटरी क्लब, दिल्ली कामा प्लेस द्वारा विद्यालय- शासकीय माध्यमिक विद्यालय धोरट, जिला आलीराजपुर (म.प्र.) को ऑनलाइन शिक्षा एवं आई. सी. टी. के बेहतर उपयोग के लिए एक स्मार्ट टी.वी. प्रदान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.