ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
रक्तदान शिविर युवा समिति छकतला द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमे रक्तवीर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ठीक इसी प्रकार भी ग्रामीण क्षेत्र से और छकतला नगर से लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे महिलाओं ने भी हिस्सा लिया साथ ही पास गुजरात के गांव रेंदा के युवाओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर से काफ़ी उत्साह देखने को मिला युवाओं को समिति के सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि अधिकांश मरीज गुजरात जाते हैं छोटाउदेपुर, बोडेली, पुनियावाट, बड़ौदा जिनको रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती गर्भवती महिला हो या सिकलसेल पीड़ित मरीज या एक्सीडेंट के समय ब्लड की ज़रूरत होती, जिसके चलते इन्दु ब्लड बैंक बोडेली को बुलाकर रक्त निकाला गया।
