झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- ब्लॉक कांग्रेस थांदला द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25वी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि देकर की गई। अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कि राजीवजी इस देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे उनके द्वारा किए कार्यो का व योगदानों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, संचार क्रांति के व कम्प्यूटर युग व डिजिटल भारत के जनक थे। राजीवजी अदभूत प्रतिभा के धनी थे उनके नेतृत्व मे देश ने कई उपलब्धियां हासिल की। आज राजीवजी हमारे बीच मे भले ही नहीं है मगर उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके कार्य व उनके सपनो को आगे बढ़ाएंगे तो यह ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि राजीवजी के प्रति होगी। कार्यक्रम को युवा नेता जसवंतसिंह भाबर, किशोर खडिय़ा, राकेश पाठक, महेन्द्र नागर आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, सुधीर भाबोर, सरपंच रालू वसुनिया, जयसिंह वसुनिया, कमलेश सोनी, गुल्ला कटारा, कामिल भाबोर, शैतान मेड़ा, हकरीया वसुनिया, तेरूभाई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने तथा आभार सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान ने माना ।
राजीव गांधी के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प
झाबुआ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 25 वी पूण्य तिथि शनिवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ पर प्रात:11.30 बजे से शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जलित किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे अपनी-अपनी श्रृद्वाजंली दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी ने राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाई है, उन्हे आदर्श पुरूष बताते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए कहा कि आज हमें ऊर्जावान कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है ,जो अपनी लगन से पार्टी व राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके। पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान आदिवासी व गरीब वर्गो के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजना बनाई जिससे आम लोगों व देश का चहुमंखी विकास हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला कंाग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने किया। इस अवसर पर प्रताप ताहेड़, वसना डामोर, फतिया वसुनिया, पंकज पालिया, विकास, कांति बसोड़, गौतम बसोड़, जय नाडिया सहित जिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि
पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि शनिवार को नगर के ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहीद दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम के आरंभ मे स्थानिय कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जलित किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सलेल पठान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केमता भाई डामोर जिला पंचायत सदस्य रुपसिह डामोर जनपद पंचायत सदस्य कोमलसिह डामोर ने के द्वारा देश के विकास मे किए गए कार्यो बताते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी ने ही देश मे संचार क्रांति की है, आज इंटरनेट का युग है यह स्व गांधी की ही देन हे उन्हे आदर्श पुरूष बताते हुए उनके द्वारा किए कार्यो को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए कहा कि आज हमें ऊर्जावान कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है ,जो अपनी लगन से पार्टी व राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके। इस अवसर पर रणसिह खराड़ी, दिलीप खराड़ी, दिलीप डावर, सुरेश पचाया,कालूंिसह वसुनिया, अमरसिह रावत, कालू खराड़ी, जोगडिय़ा निनामा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।