भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) में डी3 मिशन (डीजे, दारू और दहेज बंद) को लेकर एक महत्वपूर्ण समाज सुधार बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिवगंगा के राजा राम कटारा, समाजसेवी सुरेश जी गंवा, भील समाज के समाज सुधारक, नजन समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए राजा राम कटारा ने दो टूक शब्दों में कहा कि दहेज, दारू और डीजे जैसी सामाजिक बुराइयाँ एक दिन में खत्म नहीं हो सकतीं। इसके लिए लगातार गांव-गांव जाकर जागरण, रात्रिकालीन बैठकों और समझाइश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केवल बाजार में 10-20 या 50 लोगों को इकट्ठा कर मीटिंग कर लेना और यह कहना कि समाज सुधर जाएगा, यह एक भ्रम है। समाज सुधार के लिए जमीनी स्तर पर गांव में जाना होगा, सरपंच, पटेल और गांव के जिम्मेदार लोगों को साथ लेना होगा।”
