चंद्रशेखर आज़ाद नगर में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर 

चंद्रशेखर अवजाद नगर में जिला अलीराजपुर में शिवम मित्र मंडल के तत्वाधान में एक भव्य रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट दिनांक 14 जनवरी 2026, शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन स्थल दाहोद रोड, पुराने पेट्रोल पंप के सामने, चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई नामी टीमों के भाग लेने की संभावना है, जिससे खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

पुरस्कार विवरण इस प्रकार है—

प्रथम पुरस्कार : ₹51,000/-

द्वितीय पुरस्कार : ₹21,000/-

बेस्ट बैट्समैन : ₹2,100/-

बेस्ट बॉलर : ₹2,100/-

एंट्री फीस : ₹2,500/- प्रति टीम

(प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी खेल सकेंगे, मैच 6 ओवर का रहेगा)

टूर्नामेंट में प्लास्टिक बॉल से मैच खेले जाएंगे तथा LBW को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियम लागू रहेंगे। समय पालन को लेकर आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि देरी से आने वाली टीम को वॉकओवर दिया जाएगा।

टीम बुकिंग हेतु संपर्क करें— अतिम देवड़ा, अंकित रावत, अरुण डावर

Leave A Reply

Your email address will not be published.