जयपुर युवा संसद में थांदला के यश राठौड़ ने बढ़ाया जिले का मान, क्षेत्र का नाम किया रोशन

0

थांदला। नगर के होनहार युवा यश राठौड़ (काका) ने जयपुर में आयोजित विकसित भारत युवा संस्थान द्वारा संचालित युवा संसद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर पूरे अंचल का नाम रोशन किया।

युवा संसद के दौरान यश राठौड़ ने जनजातीय पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। इससे न केवल उन्होंने अपनी सांस्कृतिक पहचान को गर्व के साथ प्रस्तुत किया, बल्कि क्षेत्र की परंपराओं और मूल्यों को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया। उनकी वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में यश राठौड़ को केंद्रीय कृषि एवं किसान राज्य मंत्री की भूमिका सौंपी गई, जिसे उन्होंने पूरी गंभीरता और कुशलता के साथ निभाया। उन्होंने किसानों की समस्याओं, कृषि विकास, आधुनिक तकनीक, ग्रामीण उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली विचार रखे। साथ ही उन्होंने जनजातीय क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे जनजाति समाज के बच्चों को कृषि शिक्षा में सुविधा मिल सके और क्षेत्र का समग्र विकास हो।

इसके अलावा यश राठौड़ ने देश में हो रही गो हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग भी मंच से रखी। उनकी तार्किक बातों और स्पष्ट वक्तव्य ने निर्णायक मंडल और उपस्थित अतिथियों को काफी प्रभावित किया। युवा संसद जैसे प्रतिष्ठित मंच पर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यश राठौड़ की इस उपलब्धि से स्थानीय युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। उनकी इस सफलता पर थांदला नगर सहित पूरे अंचल में खुशी का माहौल है। सामाजिक संगठनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.