भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) में इन दिनों जल संकट और नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। नगर की RO पानी सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे कई इलाकों में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुँचने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से बिलों की वसूली जारी है।
प्रशासनिक विफलता का आलम यह है कि परेशान नागरिक अब समाधान की उम्मीद छोड़कर अपने नल कनेक्शन कटवाने पर मजबूर हो गए हैं। नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देने पहुँच रहे लोगों का साफ़ कहना है कि जब पानी मिल ही नहीं रहा, तो वे भारी-भरकम बिल क्यों भरें?
