पेटलावद में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित 

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में विकासखंड पेटलावद में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना रहा।

बैठक में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रथम त्रैमास में प्राथमिकता के आधार पर एएनसी पंजीयन, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं उपचार, चार अनिवार्य एएनसी जांच, नवजात शिशुओं की गृह भेंट (HBNC), गर्भवती महिलाओं की ई-केवाईसी एवं डीबीटी की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही एनसीडी स्क्रीनिंग एवं उपचार तथा टीबी स्क्रीनिंग की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषित बच्चों की पहचान, गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती किए जाने तथा संबंधित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि जिले में 12 से 16 जनवरी 2026 तक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग आर.एस. बघेल, सहायक संचालक अजय चौहान, डीपीएम आर.आर. खन्ना, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. अनिल राठौर, सीबीएमओ डॉ. एम.एल. चोपड़ा, सीडीपीओ अजय तिवारी  स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर मेडिकल अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता तथा महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.