सेजावाड़ा मंडल में हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज, व्यवस्थाओं को दे रहे अंतिम रूप

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

सेजावाड़ा मंडल क्षेत्र में 11/01/2025 को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। यह सम्मेलन सेजावाड़ा, काकड़बारी, सनंदा, खेरिया, मालीकास्ट एवं डूगलावनी क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। 

सम्मेलन की सफलता हेतु क्षेत्र के विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पूरी लगन और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। जगह-जगह बैठकें, जनसंपर्क एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में हिंदू मंच के युवा नेता मनन जी व तोलसिग परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, सामाजिक चेतना को मजबूत करना तथा सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.