ग्राम माथना में पेसा एक्ट के तहत माथना ग्राम पंचायत में गिट्टी खदान के विरोध में प्रस्ताव पारित

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

माथना ग्राम पंचायत में पेसा एक्ट कानून के प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें गांव में नवीन गिट्टी खदान के आवंटन का सर्वसम्मति से विरोध किया गया।

ग्राम सभा में गांव के महिला-पुरुष सहित समस्त ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह स्पष्ट किया कि गांव को किसी भी प्रकार की गिट्टी खदान की आवश्यकता नहीं है और गांव की किसी भी भूमि पर गिट्टी खदान चालू नहीं की जाएगी। इस बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोनिया भाबर की उपस्थिति रही। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों की मौजूदगी में पूरे गांव ने सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया कि माथना ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भूमि पर गिट्टी खदान का आवंटन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने पेसा एक्ट के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यह निर्णय लिया और प्रशासन से मांग की कि ग्राम सभा के इस प्रस्ताव का पूर्ण रूप से सम्मान किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.