सेप्टिक टैंक, ड्रेनेज तथा 4 हजार लीटर पानी की टंकी से सुचारू होगी व्यवस्था, एक स्थाई स्वीपर भी होगा

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम पंचायत रायपुरिया ने झाबुआ चौराहे पर वर्षों से हो रही समस्या के निदान के लिए सार्थक पहल शुरू कर दी हे । दरअसल ग्राम पंचायत एक सुलभ शौचालय का निर्माण तेज गति से करवा रही हे जिसमें हाथ बाजार मैदान के अस्थाई दुकानदार महिला दुकानदार, कांप्लेक्स दुकानदार तथा हाट बाजार में आने वाले महिला पुरुष राहगीर यात्रीगण इसका लाभ ले पाएंगे । ग्राम पंचायत सरपंच होमी नंदू निनामा ने बताया कि में एक महिला सरपंच हु और महिला का दर्द समझती हु दूर दराज से महिलाएं भी रायपुरिया बाजार में आती हे यहां महिला दुकानदार भी हे जिन्हें शौचालय या बाथरूम के लिए खुले में जाना पड़ता था हाट बाजार मैदान में कई बहने अपनी दुकान लगाकर व्यापार करती हे उन्हें भी बाथरूम जाने की परेशानी उनकी जुबान से सुनी तब इस समस्या को देखते हुए पंचायत ने 4 महिला शौचालय ,4 महिला बाथरूम ,4 पुरुष शौचालय ,4 पुरुष बाथरूम के निर्माण का फैसला लिया ओर कार्य तेज गति से जारी हे जल्द ही जनता की सुविधा के लिए तैयार होगा। सरपंच होमी निनामा ने बताया कि ग्राम के तीन प्रमुख मार्ग बनी रोड कल्याणपुरा रोड तथा जामली रोड के मार्ग पर आने जाने वाले राहगीर भी इस सुविधा का लाभ लेंगे

शौचालय की गंदगी,स्वास्थ्य व साफ सफाई का विशेष इंतजाम होगा

ग्राम पंचायत के सरपंच होमी निनामा ने जानकारी देकर बताया कि शौचालय का निर्माण विभिन्न सुविधा के साथ जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा 8 शौचालय ओर 8 बाथरूम के निर्माण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा हे यहां सेप्टिक टैंक का निर्माण कर शौचालय के ओवरफ्लो गंदगी को 110 एमएम के पाइप एक ड्रेनेज के जरिए ग्राम से दूर छोड़ा जाएगा इस शौचालय में 4 हजार लीटर की पानी की टंकी स्थापित की जाएगी और शौचालय की नियमित सफाई के लिए एक स्वीपर को यहां स्थाई किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.