बिना सूचना बंद हुई बिजली से किसानों की फसलें संकट में, SDM से लगाई गुहार

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

तहसील जोबट के ग्राम बलेड़ी के किसानों ने सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति अचानक बंद किए जाने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। किसानों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) जोबट को आवेदन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है,आवेदन में किसानों ने बताया कि गांव में शासन के नियमों के अनुसार सिंचाई विद्युत कनेक्शन पूर्व से स्वीकृत हैं तथा वे नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान भी कर रहे हैं। इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।,किसानों के अनुसार वर्तमान में गेहूं, चना सहित अन्य रबी फसलों की सिंचाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। बिजली नहीं मिलने से खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे फसलों के सूखने और भारी आर्थिक नुकसान की आशंका बनी हुई है। बार-बार निवेदन करने के बावजूद अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने SDM से आग्रह किया है कि संबंधित विद्युत वितरण केंद्र (MPEB) को निर्देशित कर ग्राम बलेड़ी में विद्युत आपूर्ति तत्काल शुरू करवाई जाए तथा सिंचाई हेतु निर्धारित घंटों के अनुसार नियमित बिजली प्रदान की जाए, ताकि किसानों की फसलें नष्ट होने से बच सकें।किसानों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि समय पर समाधान नहीं होने पर उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.