दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का कांग्रेस करेगी घेराव
झाबुआ। जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की खस्ताहाल एवं लचर सेवाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध जताया एवं बीएसएनएल अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि यदि अतिशीघ्र सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो कांग्रेसी घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने अपने तीखे स्वर में कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं पिछले 2-3 वर्र्षों से काफी खराब हो गई है। जब चाहे तब मोबाइल बंद होने के साथ बांडबैंड सेवाएं भी अब बार-बार बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नेट पर एमपी लॉनलाइन के फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को परेशानियों आने के साथ शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि शहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर बार-बार दूरसचंार विभाग की केबल कट जाती है और सैकड़ों फोन बंद हो जाते है। इन दिनों दिलीप गेट पर केबल कटने से यहां के समीपस्थ रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी उपभोक्ता उन्हें या विभाग के षिकायत नंबर पर फोन लगाते है तो अधिकारी मोबाईल एवं फोन नहीं उठाते है और उनका उपभोक्ताओं के प्रति रवैया भी सहीं नहीं रहता है।
Trending
- मुक्तिधाम बदहाली का शिकार, सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत हुई राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
- बिना रॉयल्टी के रेत भरकर जा रहा डंपर पकड़ा
- आज़ाद क्रिकेट क्लब देवली द्वारा आयोजित ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
- अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा चार पहिया वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, शराब जब्त
- पुलिस थाने के बाहर 3 घंटे खड़ी रही पिकअप, बाद में छोड़ दिया
- अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
- सीता-राम व चारों भाइयों के विवाह प्रसंग ने श्रोताओं को किया भावविभोर
- मेघनगर में हमारी सवारी–भरोसे वाली” एवं “पटरी की पाठशाला” अभियान शुभारंभ
- संत शिरोमणि गंगाराम जी महाराज का आह्वान ‘सनातन ही आदिवासियों का मूल धर्म, कुरीतियों को त्यागें’
- संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में झाबुआ अंचल में होंगे मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन, इस दिन सारंगी में होगा आयोजन