दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का कांग्रेस करेगी घेराव
झाबुआ। जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की खस्ताहाल एवं लचर सेवाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने विरोध जताया एवं बीएसएनएल अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि यदि अतिशीघ्र सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो कांग्रेसी घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने अपने तीखे स्वर में कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं पिछले 2-3 वर्र्षों से काफी खराब हो गई है। जब चाहे तब मोबाइल बंद होने के साथ बांडबैंड सेवाएं भी अब बार-बार बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नेट पर एमपी लॉनलाइन के फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को परेशानियों आने के साथ शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि शहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर बार-बार दूरसचंार विभाग की केबल कट जाती है और सैकड़ों फोन बंद हो जाते है। इन दिनों दिलीप गेट पर केबल कटने से यहां के समीपस्थ रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी उपभोक्ता उन्हें या विभाग के षिकायत नंबर पर फोन लगाते है तो अधिकारी मोबाईल एवं फोन नहीं उठाते है और उनका उपभोक्ताओं के प्रति रवैया भी सहीं नहीं रहता है।
Trending
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में DAVV के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया
- अगाल धर्मशाला में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम अलीराजपुर द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक
- सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ
- निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण, निर्माण एजेंसी को नोटिस
- सड़क किनारे जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ा यात्री प्रतीक्षालय कहीं दुर्घटना का कारण न बन जाए
- विधायक सेना महेश पटेल ने किया 5 लाख 94 हजार 179 रुपये लागत की विद्युत डीपी का उद्घाटन