अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

0

आलीराजपुर। शासकीय विद्यालयों मै अतिथि शिक्षक पूर्ण  निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से सेवा देते आ रहे है। किंतु बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी इनका भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए कैबिनेट मै प्रस्ताव पारित किया है। 

जिसमे तीन अलग अलग केडारो के अंतर्गत कर्मचारियों को रखा गया है।किंतु अतिथि शिक्षको को किसी भी केडर में शामिल नहीं किया गया। जिसके कारण सेवा से बाहर होने का भय सताने लगा है।तथा सरकार के प्रति अतिथि शिक्षको का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। अतिथि शिक्षको की मांगे कार्यानुभव और वरिष्ठता के आधार पर 12माह का सेवा काल 62वर्ष तक भविष्य सुरक्षित किया जावे, विभागीय परीक्षा लेकर स्थायी किया जावे, 2 सितंबर 2023 को महापंचायत की घोषणा के आदेश निकाले जाए। कैबिनेट में पारित प्रस्ताव अनुसार अतिथि शिक्षको को संविदा केडर मैं शामिल किया जावे,हरियाणा मॉडल अतिथि शिक्षक विधेयक 2019मध्यप्रदेश में लागू किया जावे आदि मांगो को लेकर अतिथि शिक्षको ने कलेक्टर कार्यालय मैं जाकर महामहिम राज्यपाल , माननीय मुख्यमंत्री,स्कूल शिक्षा मंत्री जी के नाम से कलेक्टर महोदया को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष श्री भीका गणावा, उपाध्यक्ष कैलाश मंडलोई,जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजमसिंह चौहान,सचिव लोंगसिंह चौहान ,जिला मीडिया प्रभारी हितेश कुमार अलावा,राकेश जमरा,दिनेश कनेश महिला अतिथि शिक्षिका ज्योति डावर,श्री मति ममता अलावा, सीमा भंवर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.